Ayodhya Ram Mandir : राम मंदिर का निर्माण की तैयारियां जोरों पर, गर्भगृह की पहली तस्वीर आई सामने

0
914
Ayodhya Ram Mandir : राम मंदिर का निर्माण की तैयारियां जोरों पर, गर्भगृह की पहली तस्वीर आई सामने

Ayodhya Ram Mandir : अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण अपने अंतिम चरण में है. 500 साल के संघर्ष और सैकड़ो राम भक्तों के बलिदान के बाद प्रभु राम 22 जनवरी 2024 को अपने भक्त महल में विराजमान होंगे. इस बीच, श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राममंदिर के गर्भगृह की तस्वीर जारी की है. राम मंदिर ट्रस्ट के सचिव चंपत रॉय ने X पर गर्भगृह की तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह जगह दिख रही है, जहां रामलला विराजमान होंगे.

इसे भी पढ़ें :-Chhattisgarh : राज्य न्यायिक अकादमी द्वारा सफल तनाव प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन

22 जनवरी 2024 को दोपहर 12:00 बजे प्रभु राम इसी सिंहासन पर विराजमान होंगे. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान यजमान की भूमिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नजर आएंगे. ये सिंहासन राजस्थान से मंगाए गए सफेद संगमरमर के पत्थर से बनाया गया है, जिसके बाद इस पर सोने की परत चढ़ाई गई है. ये सिंहासन तीन फीट ऊंचा और चार फीट चौड़ा और आठ फीट लंबा है. ये सिंहासन गर्भगृह में होगा जिस पर रामलला विराजित होंगे.

यही नहीं राम मंदिर के उद्घाटन समारोह के मौके पर ट्रस्ट द्वारा राम की महिमा को बताने वाला एक वीडियो सॉन्ग भी जारी हुआ है. इस गाने को यूट्यबू पर जारी किया गया है. ‘राम आए हैं मेरे राम आए हैं’ बोल वाले इस गाने में राम की महिमा का बखान किया गया है. बता दें इस गाने को मृत्युंजय कुमार ने लिखा है. यह गाना सोशल मीडिया पर खूब देखा और शेयर किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें :-Income Tax के छापों में Odisha से अबतक 290 करोड़ बरामद

बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में विशेष अतिथि के तौर पर शामिल हो रहे हैं. इसके अलावा इस कार्यक्रम में देश की 8 हजार मशहूर हस्तियों को भी आमंत्रित किया गया है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट पहले से ही सभी को निमंत्रण भेज रहा है. जानकारी के अनुसार, यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, रतन टाटा, मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, सचिन, विराट कोहली और अन्य हस्तियों को निमंत्रण मिला है. आमंत्रित लोगों में कई पत्रकार, पूर्व सैन्य अधिकारी और पद्म पुरस्कार विजेता भी शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें :-RAIPUR: भाजपा के विधायक दल की बैठक कल, 3 पर्यवेक्षक रहेंगे शामिल…

भव्य राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है और इसके लिए व्यवस्थाएं की जा रही हैं. अयोध्या राम की सेवा का आशीर्वाद देखने के लिए करोड़ों भक्त भक्ति भाव से प्रतीक्षा कर रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here