spot_img
HomeBreakingBalod: नाले में नहाने गये दो युवकों की मौत, एक को बचाने...

Balod: नाले में नहाने गये दो युवकों की मौत, एक को बचाने के चक्कर में दूसरा भी डूबा, परिजनों में मातम

बालोद। जिले के देवरी विकासखंड क्षेत्र के तहत नाले में नहाने गए दो युवक बह गए और उनकी डूबने से मृत्यु हो गई मामला ग्राम टटेंगा खरखरा कसही नाले का है। डूबने वाले युवकों की उम्र 11 वर्ष और दूसरे युवक की 21 वर्ष बताई जा रही है। ग्रामीण टुमन लाल साहू ने बताया कि एक 11 वर्षीय बालक पहले पानी में डूबा और उसे बचाने के लिए गए 21 वर्षीय युवक भी डूब गया।

आनन-फानन में उन्हें बचाने और शव को खोजने के लिए आसपास के मछुआरों को बुलाया गया तब तक काफी देर हो चुकी थी। मछुआरों ने जब निकाला तो निजी वाहन से उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। एक युवक नारायणपुर में रहता था और एक टटेंगा में रहता था मृतक युवकों का नाम यश कुमार मानिकपुरी उम्र 21 वर्ष एवं अखिलेश यादव 11 वर्ष है।

नहीं आता था तैरना

11 वर्षीय युवक अखिलेश यादव को तैरना नहीं आता था फिर भी वह तेज बहाव में कूद गया लेकिन वह डूबने लगा फिर एक अन्य 21 वर्षीय युवक यश कुमार मानिकपुरी उसे बचाने के लिए वह भी तेज बहाव में कूदा परंतु ना वह दूसरे को बचा पाया ना खुद को और पानी की आगोश में आ गया और दोनों की मृत्यु हो गई।

राजनांदगांव अस्पताल ले जाया गया
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवकों को पानी से निकालने के बाद राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां पर उन्हें मृत घोषित किया कर दिया गया। ग्रामीणों की तत्परता यहां पर देखने को मिली स्थानीय मछुआरों की मदद से यहां पर युवकों के शव को निकाला गया था मेडिकल प्रमाणिकता और इलाज की उम्मीद लिए ग्रामीण जिला चिकित्सालय राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज ले गए परंतु वहां पहुंचते- पहुंचते काफी देर हो चुकी थी ग्रामीणों ने बताया कि पास में ही मछुआरे मछली पकड़ रहे थे।

नहाने गए थे युवक
आपको बता दें कि इन दिनों जलाशयों से निस्तारि हेतु पानी छोड़ा गया है और नदी नाले सभी भरपूर चल रहे हैं ऐसे में दोनों युवक गर्मी के दिनों में ठंडे पानी का आनंद लेने गये थे इसी दौरान यह हादसा हुआ।

दोनों थे परिवार के चिराग
ग्रामीणों ने बताया कि दोनों युवक अपने परिवार के खिलाफ चिराग थे उनकी अब केवल बहने हैं उक्त घटना के बाद दो परिवारों के चिराग बुझ गए जिसके कारण गांव में मातम पसरा रहा।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img