spot_img
HomeBreakingपुलिस अधीक्षक बालोद के निर्दशन में अंर्तराज्यीय चोर को पकड़ने मे बालोद...

पुलिस अधीक्षक बालोद के निर्दशन में अंर्तराज्यीय चोर को पकड़ने मे बालोद पुलिस को मिली सफलता

बालोद : चोरी के करीबन 29 लाख रूपयों के सोने ,चांदी के जेवर के साथ आरोपी बालोद पुलिस के गिरफ्त में। बालोद जिला के थाना गुण्डरदेही क्षेत्र में सोनी ज्वेलर्स, हिरवानी मोबाईल एवं मेडिकल शॉप व थाना बालोद के संतोष बीज भण्डार गंजपारा बालोद में हूए चोरी करने वाले मुख्य आरोपी गिरफ्तार।

आरोपी कन्हैया साहू के द्वारा गोदिंया महाराष्ट्र, कवर्धा, कोण्डागांव, जगदलपुर, केशकाल, दल्लीराजहरा , आरंग के चोरी के प्रकरण में पूर्व में जा चुका है जेल।

आरोपी द्वारा माह जुलाई-अगस्त 2024 में जिला बालोद के अलावा राजनांदगांव जिला के ग्राम सोमनी के वर्धमान जेवलर्स में भी किया है लाखो रूपए के सोने-चांदी के जेवर की चोरी। वहां से रायुपर अपने घर गया।

इसके बाद दिनांक 03.08.2024 की रात्रि राजनांदगांव के ग्राम सोमनी के वर्धमान क्लाथ (सोने चांदी के दुकान) के छत से दुकान में प्रवेश कर उसके सोने, चांदी के जेवरात चोरी कर ले गया। वह पूर्व में बालोद जिला के दल्लीराजहरा के सोने चांदी चोरी के प्रकरण मे 22 माह जेल काट चुका है। वह जून माह 2024 में संतोष बीज भण्डार गंजपारा बालोद में दुकान का ताला तोड़ कर उसके दुकान में रखे 26000 रू नगदी एवं सोने के लक्ष्मी व गणेष भगवान की मूर्ति चोरी कर ले गया था।

आरोपी के खिलाफ वर्तमान में दर्ज मामले जिनमे इसकी तलाश की जा रही थी :-

1. थाना गुण्डरदेही के अपराध क्रमांक -185/2024 ,धारा 305,331(4)बीएनएस जिला बालोद (छ.ग)

2. थाना गुण्डरदेही के अपराध क्रमांक -186/2024 ,धारा 305,331(4)बीएनएस जिला बालोद (छ.ग)

3. थाना बालोद के अपराध क्रमांक -326/2024,धारा 357,380 भादवि जिला बालोद (छ.ग)

4. थाना सोमनी के अपराध क्रमांक -184/2024 ,धारा 305,331(4)बीएनएस जिला राजनांदगांव (छ.ग)

आरोपी के खिलाफ पूर्व में दर्ज मामले जिनमे इसकी गिरफतारी की जा चुकी है:-

1. थाना दल्लीराजहरा के अपराध क्रमांक -150/2018 ,धारा 357,380 भादवि जिला बालोद (छ.ग)

2. थाना बसना के अपराध क्रमांक -415/2022 ,धारा 357,380 भादवि जिला महासमुद (छ.ग)

3. थाना अभनपुर के अपराध क्रमांक -186/2018 धारा 13 जुआ एक्ट भादवि जिला रायपुर (छ.ग)

4. थाना कोण्डागांव के अपराध क्रमांक -141/2018 ,धारा 357,380 भादवि जिला कोण्डागांव (छ.ग)

5. थाना सेजबहार के अपराध क्रमांक -60/2015 ,धारा 357,380 भादवि जिला रायपुर (छ.ग)

6. थाना बस्तर के अपराध क्रमांक -150/2018 ,धारा 357,380 भादवि जिला जगदलपुर (छ.ग)

आरोपी का नाम व पता:-

कन्हैया साहू पिता हीरा सिंह साहू उम्र 38 वर्ष स्थाई पता- मकान न. 170 बोरिया कला थाना
मुजगहन(सेजबहार) रायपुर। हाल मठपुरैना रायुपर, थाना टिकरा पारा, जिला रायपुर(छ.ग.)

आरोपी के कब्जे से जप्त मषरूका:-

2. जिला बालोद के थाना गुण्डरदेही के प्रकरण में 60.5 ग्राम सोने के जेवरात, 4.32 किलो ग्राम चांदी के जेवरात किमती 782005 (सात लाख बियासी हजार दो सौ पाच ) नगदी रकम 23500 रूपये कुल 784355 रूपये । थाना सोमनी जिला राजनांदगांव के प्रकरण में 168 ग्राम सोने के जेवरात, 10 किलो ग्राम चांदी के जेवरात किमती 20 लाख 92 हजार । कुल किमती जुमला 29 लाख लगभग। कुल बरामद वाजप्ता 228.5 ग्राम सोने के जेवरात, 14.32 किलो ग्राम चांदी के जेवरात।

3. घटना में प्रयुक्त पेचकश, पेंचिस, हथौडा रेनकोट,जूता आदि सामान।

4. आरोपी का 2 नग मोबाइल।

बालोद पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

उक्त प्रकरण में आरोपियों के पतासाजी व गिरफ्तारी में थाना गुण्डरदेही से निरीक्षक वीणा यादव, सउनि0 डी.एस.साहू, प्र0आर0 योगेश सिन्हा, आर0 पंकज तारम, सुनील, ललित कदम, सुमीत पटेल एवं सायबर सेल से उनि0 जोगेन्द्र साहू, प्र0आ0 भुवनेष्वर मरकाम, विवेक साही, रूमलाल चुरेन्द्र, आर0 राहुल मनहरे, आकाश दुबे, संदीप यादव, विपिन गुप्ता, आकाश सोनी, पूरन देवांगन, मिथलेश यादव, योगेश पटेल, गुलजारी साहू एवं योगेश गेडाम की सराहनीय भूमिका रही है।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img