spot_img
HomeBreakingगौरव ग्राम निपानी में खुले आम सुबह शाम अवैध शराब की बिक्री,कार्यवाही...

गौरव ग्राम निपानी में खुले आम सुबह शाम अवैध शराब की बिक्री,कार्यवाही के बाद भी कोचिये की बल्ले बल्ले

बालोद। बालोद थाना अंतर्गत निपानी मेंं बिना रोक टोक खुल्ले आम सुबह से देर रात तक बिक्री की जा जाती है ग्रामीणों की समझाइश का भी नहीं हो रहा असर….शराब पीने के बाद गांव मेंं शराबी लोग कहीं भी पड़े हुए दिखाई देते हैं। ग्रामीणों के मुताबिक ग्राम में अवैध शराब बिक्री को लेकर शराब कोचिये को ग्रामीणों ने अनेक बार समझाइश भी दी जा चूंकि उसके उपरान्त भी बिना किसी डर के खुले आम शराब बेच रहे है।

कार्यवाही के बाद भी कोचिये पर कोई असर नही

ग्राम के चौराहा मुख्य मार्ग पर शराबी गाली-गलौज भी करते रहते हैं। कुछ साल पहले बालोद पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुआ के अनुसार शराब कोचियो की घरों में छापे मार कर धरपकड़ की कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा कोचिये को अपने हिरासत में लेकर जेल दाखिला भी किया उसके उपरान्त भी आजपर्यंत तक खुले आम शराब की बिक्री हो रही जो जनताओं के समझ से परे हुए है।

पहले बिकता था देशी शराब,अब अंग्रेजी शराब भी बिकना प्रारम्भ

ज्ञात हो कि ग्राम निपानी में शराब बेचने और खुले आम शराब पीने पर पूर्णतः प्रतिबंधित करने ग्राम प्रमुखों द्वारा सख्त नियम बनाये गए है फिर भी खुले आम शराब की बिक्री वर्षो से संचालित हो रही है।पहले कोचिये देशी शराब की बिक्री करते थे अब करहिभदर में अंग्रेजी शराब की दुकान खुलने से अंग्रेजी शराब भी बिक रहा।

शराब तस्करी और अवैध शराब बेचने वाले कोचियों पर शीघ्र ही कार्यवाही होंगे।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img