बलरामपुर : नवपदस्थ कलेक्टर ने किया संयुक्त जिला कार्यालय का निरीक्षण

0
181
बलरामपुर : नवपदस्थ कलेक्टर ने किया संयुक्त जिला कार्यालय का निरीक्षण

बलरामपुर 01 मई 2023 : जिले के नये कलेक्टर रिमिजियुस एक्का ने पदभार ग्रहण करने के पश्चात संयुक्त जिला कार्यालय में संचालित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कलेक्टर न्यायालय, रीडर कक्ष, सभाकक्ष सहित जिला निर्वाचन कार्यालय, एन.आई.सी., समाज कल्याण विभाग,

खनिज विभाग, जिला रोजगार कार्यालय, उद्यानिकी विभाग, सहकारिता विभाग, कृषि विभाग, क्रेडा एवं पशुपालन विभाग सहित अन्य विभागों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से कार्यालयों में पदस्थ अधिकारी-कर्मचारियों की जानकारी ली तथा कार्यालय की साफ-सफाई, दस्तावेजों का संधारण, नियमित रूप से करने के निर्देश दिये।

निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रेना जमील, संयुक्त कलेक्टर आर. एन. पाण्डेय, ज्ञानेंद्र सिंह ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर इंदिरा मिश्रा एवं जिला कार्यालय प्रमुख सहित अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here