BASH Open Challenger Tournament: वेलावन सेंथिल कुमार ने आठवां खिताब जीता…

0
241

पेरिस: भारत के वेलावन सेंथिल कुमार ने बाश ओपन चैलेंजर टूर्नामेंट जीत लिया है जो प्रोफेशनल स्क्वाश एसोसिएशन टूर पर उनका आठवां खिताब है। दुनिया के 58वें नंबर के खिलाड़ी सेंथिल कुमार ने फ्रांस के मेलविल स्कियानिमानिको को 11 . 6, 11 . 9, 11 . 6 से हराया।

सेंथिल ने जीत के बाद कहा ,‘‘ मेलविल ने बेहतरीन खेल दिखाया। मुझे शुरू ही से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करन पड़ा और मुझे खुशी है कि मैं ऐसा कर सका।’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here