बेमेतरा 06 मार्च 2023 : न्याय विभाग भारत सरकार एवं नालसा के संयुक्त तत्वाधान में संचालित की जा रही ’’दिशा’’ स्कीम के अंतर्गत इस वर्ष की शार्ट फिल्म प्रतियोगिता का आयोजन आदिवासी बाहुल्य जगदलपुर में 26 मार्च 2023 को आयोजित किया जाना था जिसे अपरिहार्य कारणों से आगामी आदेश पर्यन्त तक स्थगित किया गया है।
इस प्रतियोगिता में 05 से 10 मिनट की अवधि की शार्ट फिल्में न्याय विभाग एवं नालसा की दिशा स्कीम थीम पर तैयार कर 15 मार्च 2023 तक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अथवा छ.ग.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण में प्रस्तुत किया जाना था जिसे बढ़ाकर अब 31 मार्च 2023 तक कर दी गई है।