नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) ने सात से 10 मार्च के बीच गुजरात में राहुल गांधी के नेतृत्व वाली ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में शामिल होने का कांग्रेस का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। आप ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
एक विज्ञप्ति में आप की गुजरात इकाई ने बताया कि राज्य में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और नेता यात्रा में भाग लेंगे। सात मार्च को गुजरात के दाहोद जिले के झालोद में यात्रा प्रवेश करेगी।
आप ने कहा, “सात मार्च को दाहोद में प्रवेश करने पर इसुदान गढ़वी सहित बड़ी संख्या में आप कार्यकर्ता और नेता यात्रा में शामिल होंगे, आम आदमी पार्टी गुजरात में इस यात्रा को सफल बनाने में योगदान देगी, इस संबंध में आने वाले दिनों में एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।”