Bharat Jodo Yatra: आज 107वां दिन, राहुल गांधी ने गुरुग्राम से पदयात्रा की शुरुआत की…

0
228

हरियाणा: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पार्टी नेताओं के साथ पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत गुरुग्राम के सोहना में खेरली लाला से की। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर हाईवे आज से दो दिन कुछ घंटों के लिए बंद रहेगा। शुक्रवार सुबह से दोपहर तक बल्लभगढ़ से धौज की ओर सोहना-बल्लभगढ़ जाने वाला मार्ग प्रतिबंधित रहेगा। वहीं, दिल्ली-आगरा हाई वे पर फरीदाबाद से दिल्ली जाने वाली लेन अजरौंदा चौक से बडख़ल चौक तक शुक्रवार शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक बंद रहेगी। इसी तरह शनिवार तड़के चार बजे से सुबह 9 बजे तक हाईवे पर दिल्ली की ओर जाने वाला ट्रैफिक प्रभावित रहेगा।

फरीदाबाद में भारी वाहनों के चलने पर पूरी तरह रोक रहेगी। जिला पुलिस ने शुक्रवार और शनिवार के लिए ट्रैफिक व्यवस्था के मद्देनजर एडवाइजरी जारी कर दी है। बल्लभगढ़ से धौज के रास्ते सोहना जाने वाला ट्रैफिक शुक्रवार तड़के 4 बजे से लेकर दोपहर तक पूरी तरह बंद रहेगा। 23 दिसंबर की शाम करीब 4 बजे से दिल्ली-आगरा हाईवे पर दिल्ली जाने वाली लेन पर अजरौंदा चौक से लेकर बडख़ल चौक तक ट्रैफिक पूरी तरह रोक दिया जाएगा।

बीके चौक-नीलम फ्लाईओवर पर भी ट्रैफिक पूरी तरह बंद रहेगा। यहां ट्रैफिक बंद रहने के चलते एनआईटी एरिया से हाईवे या ग्रेटर फरीदाबाद जाने के लिए सोहना रोड फ्लाईओवर, बाटा रेलवे पुल, मेवला महाराजपुर अंडरपास और एनएचपीसी ग्रीन फील्ड रेलवे अंडरपास से जाया जा सकता है। दिल्ली बॉर्डर से पलवल की ओर जाने वाला ट्रैफिक हर रोज की तरह चलता रहेगा। 24 दिसंबर को सुबह 4 बजे से लेकर सुबह 9 बजे तक मेवला महाराजपुर से लेकर दिल्ली बॉर्डर तक ट्रैफिक बंद रहेगा। इस वजह से मेवला महाराजपुर अंडरपास, एनएचपीसी अंडरपास पर ट्रैफिक की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here