spot_img
HomeBreakingBig Breaking : किसानों को 3 लाख तक के लोन पर 1.5...

Big Breaking : किसानों को 3 लाख तक के लोन पर 1.5 फीसदी की छूट, केंद्रीय कैबिनेट का बड़ा फैसला

नई दिल्ली : केंद्रीय कैबिनेट की बुधवार को संपन्न हुई अहम बैठक में सरकार ने किसानों को राहत देने के इरादे से बड़ी घोषणा की है. कैबिनेट की बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि केंद्र सरकार लगातार किसानों को सशक्त बनाने का काम कर रही है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कैबिनेट की बैठक में तीन लाख रुपये तक के लघु अवधि के कृषि लोन पर 1.5 फीसदी की छूट को मंजूरी दे दी गई है.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि इस योजना के तहत साल 2022-23 से 2024-25 के बीच में 34,856 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बजट का प्रावधान किया गया है. बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार के इस फैसले से किसानों को कृषि के क्षेत्र में पर्याप्त ऋण मिल सकेगा.

CG NEWS : नया रायपुर में विद्युत उपकरणों की टेस्टिंग के लिए क्षेत्रीय टेस्ट प्रयोगशाला की होगी स्थापना

सरकार ने किसानों को ऋण में छूट देने के साथ ही क्रेडिट लाइन गारंटी योजना कोष को भी बढ़ाने को मंजूरी दे दी है. गौरतलब हो कि इससे पहले केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा था कि सरकार कृषि क्षेत्र में प्रौद्योगिकी और अवसंरचना के विकास पर ध्यान दे रही है. इससे गांवों में पढ़े-लिखे युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे.

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img