Monkeypox : पूरी दुनिया में इस वक्त मंकीपॉक्स के संक्रमण को लेकर खतरा और बढ़ने की बात सामने आ रही है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि मंकीपॉक्स के चलते अब तक कुल 92 देशों में कुल 12 मरीजों की मौत हो चुकीं हैं. डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस के अनुसार, अब तक 92 देशों में मंकीपॉक्स के कुल 35 हजार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह करीब 7500 मामले सामने आए हैं, जो उससे पहले सप्ताह की तुलना में 20 फीसदी अधिक हैं.
यह भी पढ़ें :-CG NEWS : नया रायपुर में विद्युत उपकरणों की टेस्टिंग के लिए क्षेत्रीय टेस्ट प्रयोगशाला की होगी स्थापना
इससे पहले डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस बीते दिनों कहा था कि जरूरत इस बात की है कि मंकीपॉक्स को लेकर लोगों तक सही जानकारियां पहुंचे. उन्होंने कहा कि जैसा कि हमने कोरोना वायरस को लेकर देखा कि लोगों को ऑनलाइन गलत जानकारियां फैलाई गई. ठीक उसी तरह मंकीपॉक्स के साथ भी हो सकता है. इसलिए हम गलत सूचनाओं को रोकने और उनका मुकाबला करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, तकनीकी कंपनियों और समाचार संगठनों को हमारे साथ काम करने के लिए कहते हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, मंकीपॉक्स एक वायरल पशुजन्य बीमारी है जो जानवरों से मनुष्यों में फैलती है. इसके लक्षण चेचक के समान होते हैं.
More than 35,000 cases of #monkeypox have now been reported to WHO, from 92 countries and territories, with 12 deaths. Almost 7,500 cases were reported last week, a 20% increase over the previous week, which was also 20% more than the week before: WHO DG Dr Tedros Adhanom pic.twitter.com/YtMa0Sm3EF
— ANI (@ANI) August 17, 2022
भारत में मंकीपॉक्स के अब तक 10 मरीज मिल चुके हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ही अब तक मंकीपॉक्स के पांच मामलों की पुष्टि हो चुकी है. शनिवार को दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, सभी सरकारी और निजी अस्पतालों को मंकीपॉक्स के सभी संदिग्ध मामलों को उनकी गंभीरता के अनुसार अधिसूचित करने और जिला निगरानी इकाइयों के समन्वय से उन्हें पृथकवास और प्रबंधन के लिए नामित अस्पतालों में भेजने के निर्देश जारी किए गए हैं. वक्तव्य के मुताबिक, दिल्ली सरकार लगातार बदलती हुई स्थिति पर कड़ी नजर रख रही है. सरकार ने लोगों से कहा है कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है.
यह भी पढ़ें :-आज से हुआ अमूल और मदर डेयरी का दूध महंगा, अब चुकाना होगा इतना मूल्य
ब्रिटिश स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि पूरे देश में मंकीपॉक्स के मामलों में कमी आने के संकेत मिले हैं, लेकिन अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि यह कमी क्या आगे भी कायम रहेगी. स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी ने बयान जारी कर कहा कि अधिकारी प्रतिदिन मंकीपॉक्स के 29 नए मामले दर्ज कर रहे हैं, जबकि जून के आखिरी सप्ताह में रोजाना 52 नए मामले आ रहे थे. बयान के मुताबिक जुलाई में अधिकारियों का आकलन था हर दो सप्ताह पर संक्रमितों की संख्या में दोगुनी वृद्धि होगी. अबतक ब्रिटेन में 3000 से अधिक मंकीपॉक्स के मामले आए हैं जिनमें से 70 प्रतिशत संक्रमित लंदन के हैं.