spot_img
Homeबड़ी खबरBIG NEWS: सड़क हादसे में 4 मजदूरों की मौत, 13 घायल...

BIG NEWS: सड़क हादसे में 4 मजदूरों की मौत, 13 घायल…

मुंबई: महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर जिले में सोमवार तड़के सड़क हादसा हो गया. जहां एक तेज रफ्तार ट्रक पलट गया. जिससे चार मजदूरों की मौत हो गई. जबकि 13 घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. पुलिस ने बताया कि महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर जिले में सोमवार तड़के तेज रफ्तार ट्रक के पलट जाने से चार मजदूरों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए. घटना पिशोर घाट सेक्शन में हुई, जब गन्ने से लदा ट्रक कन्नड़ से पिशोर जा रहा था.

ट्रक में 17 मजदूर सवार थे. बताया जाता है कि पिशोर घाट पर ट्रक के चालक ने पहियों पर से नियंत्रण खो दिया. जिससे वाहन पलट गया और मजदूर सड़क पर गिर गए एवं गन्ने के ढेर के नीचे फंस गए. इस हादसे में चार मजदूरों की मौत हो गई और 13 को जिंदा बाहर निकाला गया. अधिकारी ने बताया कि घायल मजदूरों को अस्पताल ले जाया गया और उनका इलाज चल रहा है. जबकि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img