पणजी: गोवा में पुलिस ने कुत्ते को अपनी मोटरसाइकिल से बांधकर कई किलोमीटर तक घसीटकर उसकी जान लेने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में मापुसा के खोर्लिम में रहने वाले और मूल रूप से कर्नाटक के बेलगाम के निवासी अशोक पनहालकर के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पनहालकर के खिलाफ कार्रवाई की। अधिकारी ने बताया कि चार सितंबर की दोपहर में पनहालकर ने कथित तौर पर कुत्ते को अपनी मोटरसाइकिल से बांध दिया और उसे काफी दूर तक घसीटा, जिससे कुत्ते की मौत हो गई। इसके बाद उसने शव को सड़क किनारे फेंक दिया।