लखनऊ: बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव आॅनलाइन खरीदारी की आड़ में हो रही धोखाधड़ी के खिलाफ जारी उप्र पुलिस के अभियान से जुड़ गये हैं। प्रदेश पुलिस द्वारा ट्विटर पर साझा किए गए एक वीडियो संदेश में राव ने पुलिस के साइबर अपराध जागरूकता अभियान की सराहना की और लोगों से आॅनलाइन खरीदारी की आड़ में हो रही धोखाधड़ी के प्रति सतर्क रहने की अपील की है।
प्रदेश में इस वक्त रेंज स्तर पर साइबर थाने कार्यरत हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में राज्य के हर जिले में साइबर क्राइम पुलिस थाने खोलने की योजना की घोषणा की है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भविष्य में उत्तर प्रदेश पुलिस अन्य सितारों और खिलाड़ियों को भी साइबर अपराध जागरूकता अभियान से जोड़ेगी।
उनके अनुसार, पुलिस जनता को साइबर क्राइम और इससे सम्बन्धित हेल्पलाइन के बारे में क्षेत्रीय भाषाओं में भी जागरूक करेगी। प्रदेश पुलिस ने अपने आधिकारिक हैंडल से #मिशनग्राहक और #कौनहैवो हैशटैग से किये गये एक ट्वीट में कहा ‘‘क्लिक करने से पहले सोचें। अपनी उत्कंठा को अपनी साइबर सुरक्षा को नुकसान न पहुंचाने दें। ’’