BIG NEWS: सांड ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी, एक महिला की मौत और दो लोग घायल

0
1604

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक सांड ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मोटरसाइकिल चालक और उसकी मां भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने बताया कि थाना नानौता क्षेत्र के गांव शेखपुरा निवासी अक्षय शुक्रवार देर शाम अपनी मां प्रमिला और गांव की ही महिला ओमी (58) के साथ मोटरसाइकिल से गांव जा रहा था तभी उनका वाहन सड़क पर आवारा पशुओं के झुंड से टकरा गया।

उन्होंने बताया कि एक सांड ने ओमी को कई फुट ऊपर उछाल दिया और अक्षय तथा प्रमिला पर भी हमला कर दिया जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जैन ने बताया कि राहगीरों की मदद से तीनों को उपचार के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां चिकित्सको ने ओमी को मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि अक्षय तथा प्रमिला का उपचार किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here