छत्तीसगढ़ में पहले चरण की वोटिंग 7 नवंबर और दूसरे चरण के वोटिंग 17 नवंबर को होगी. वोटो की गिनती सभी पांच राज्यों में 3 दिसंबर को होगी.
नई दिल्ली: केंद्रीय चुनाव आयोग ने छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। छत्तीसगढ़ में 7 नंवबर और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा। वहीं चुनाव के परिणाम 3 दिसंबर को घोषित होंगे।
वहीं मिजोरम में 7 नवंबर को चुनाव होगा और तेलंगाना में 30 नवंबर को चुनाव होगा। इसके अलावा मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को वोटिंग होगी और राजस्थान में 23 नवंबर को वोटिंग होगी और चुनाव परिणाम 3 दिसंबर को सभी राज्यों में एक साथ चुनाव परिणाम आएंगे।
लगभग 60 लाख वोटर पहली बार वोट डालेंगे
छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम के आगामी विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि लगभग 60 लाख मतदाता (18-19 वर्ष)पहली बार 5 राज्यों के चुनावों में भाग लेंगे. युवा मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए 2900 से अधिक मतदान केंद्रों का प्रबंधन युवाओं द्वारा किया जाएगा.
किन राज्यों की कितनी सीटों पर होंगे चुनाव
छत्तीसगढ़ की 90 सीटों पर चुनाव होने हैं। छत्तीसगढ़ विधानसभा का कार्यकाल 3 जनवरी 2024 को खत्म होगा। पिछला विधानसभा चुनाव नवंबर 2018 में हुआ था। इस चुनाव में कांग्रेस ने जीत हासिल की थी और भूपेश बघेल राज्य के मुख्यमंत्री बने थे।
राजस्थान में विधानसभा का कार्यकाल 14 जनवरी 2024 को खत्म होने वाला है। राज्य की 200 सीटों पर नवंबर 2023 में मतदान हो सकता है। 2018 में हुए चुनाव में कांग्रेस ने राज्य में सरकार बनाई थी और अशोक गहलोत मुख्यमंत्री बने थे। वहीं मध्य प्रदेश में विधानसभा का कार्यकाल 6 जनवरी 2024 को समाप्त होने वाला है।
तेलंगाना विधानसभा का कार्यकाल 16 जनवरी 2024 को खत्म होने वाला है। 119 सीटों वाले तेलंगाना में दिसंबर 2018 में विधानसभा चुनाव हुए थे और तेलंगाना राष्ट्र समिति ने राज्य में सरकार बनाई थी।
40 सीटों वाले मिजोरम विधानसभा का कार्यकाल 17 दिसंबर 2023 को खत्म होने वाला है. राज्य में पिछला विधानसभा चुनाव नवंबर 2018 में हुआ था, जिसमें मिजो नेशनल फ्रंट ने जीत हासिल की थी और राज्य में सरकार बनाई थी।