spot_img
Homeराज्यउत्तर प्रदेशBIG NEWS: पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़, एक को लगी...

BIG NEWS: पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़, एक को लगी गोली…

मेरठ: मेरठ में किठौर की पुलिस और गौ तस्करों के बीच मंगलवार को तड़के मुठभेड़ हो गई जिसमें एक बदमाश घायल हो गया। जिला पुलिस प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि घायल सहित दो बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया लेकिन तीन बदमाश अंधेरे में भाग निकले जिनकी तलाश की जा रही है। पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से एक तमंचा, एक कारतूस, एक खोखा कारतूस, एक मोटरसाइकिल तथा कुछ धारदार हथियार मिले हैं। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

जिला पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आज तड़के किठौर थाना प्रभारी की अगुवाई में पुलिस दल थाना क्षेत्र में गश्त एवं जांच कर रहा था। इस बीच सूचना मिली कि राधना गांव के जंगल में कुछ बदमाश गोकशी करने की फिराक में है।

इस सूचना पर पुलिस दल राधना गांव के जंगल पहुंचा जहां बदमाशों ने पुलिस पर गोली चलाई। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसे तथा एक अन्य बदमाश को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया जबकि तीन बदमाश अंधेरे में भाग निकले।

प्रवक्ता के अनुसार, घायल बदमाश की पहचान खालिद पुत्र रियाजुल के तौर पर हुई है। उसके साथी का नाम मुन्नर, पुत्र फकीरा है। दोनों ही राधना गांव के रहने वाले हैं। प्रवक्ता ने बताया कि घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। उनकी गिरफ्तारी को लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img