BIG NEWS: रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ी गई महिला अधिकारी, गिरफ्तार…

0
204

हैदराबाद: हैदराबाद की एक अधिकारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया, जिसके बाद वह कैमरे पर ही रो पड़ी. तेलंगाना के जनजातीय कल्याण इंजीनियरिंग विभाग से जुड़ी एक एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को सोमवार को 84,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया, ये जानकारी पुलिस की तरफ से दी गई.

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) के मुताबिक, अधिकारी की गिरफ्तारी एक व्यक्ति के शिकायत दर्ज कराने के बाद हुई. शिकायतकर्ता ने एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, के जगा ज्योति पर आधिकारिक लाभ के बदले रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था. एसीबी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अधिकारी को पैसे लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया. घूस लेते रंगे हाथों पकड़े जाने के बाद के जगा ज्योति का रोने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here