BIG NEWS: ईडी रिमांड पर सुनवाई जारी: केजरीवाल ने कहा- जांच में चार बार मेरा नाम सामने आया…

0
149

नई दिल्ली: दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में अरविंद केजरीवाल की ईडी रिमांड पर सुनवाई चल रही है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राउज एवेन्यू कोर्ट में बयान देते हुए कहा कि सीबीआई ने 17 अगस्त 2022 को एफआईआर दर्ज की थी। ईडी ने 22 अगस्त 2022 को ईसीआईआर दर्ज की।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे गिरफ्तार किया गया था, लेकिन अभी तक किसी भी अदालत ने मुझे दोषी साबित नहीं किया है। इस मामले से संबंधित सीबीआई ने 31,000 पेज और ईडी ने 25,000 पेज दाखिल किए हैं। अगर आप इन्हें एक साथ पढ़ेंगे तो भी मैं पूछना चाहूंगा कि मुझे क्यों गिरफ्तार किया गया? मेरा नाम केवल चार लोगों के चार बयानों में सामने आया। केजरीवाल ने कहा कि हम रिमांड के लिए तैयार हैं।

जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं केजरीवाल

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में अरविंद केजरीवाल की ईडी रिमांड पर सुनवाई के दौरान प्रवर्तन निदेशायल ने सात दिन की रिमांड मांगी है। ईडी की ओर से पेश हुए एएसजी एसवी राजू ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के बयान दर्ज किए गए हैं और उन्होंने गोलमोल जवाब दिए। एएसजी ने कहा कि वह जानबूझकर हमारे साथ सहयोग नहीं कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here