Big News: जीत का जश्न मनाते लोगों पर लाठीचार्ज, लोगों ने पुलिसकर्मी को घेरा…

0
1524

नई दिल्ली: भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से करारी शिकस्त देकर चैम्पियंस ट्रॉफी-2025 अपने नाम कर ली. पूरा देश जीत के इस जश्न में डूब गया तो वहीं देश के कुछ शहरों में इस दौरान बवाल भी देखने को मिला.

मध्य प्रदेश के महू में जश्न मना रही भीड़ पर जमकर पथराव किया गया. वहीं, तेलंगाना के हैदराबाद-करीमनगर और महाराष्ट्र के नागपुर में पुलिस ने भीड़ पर जमकर लाठियां भांजी.

मध्य प्रदेश की बात की जाए तो यहां इंदौर के नजदीक महू में 9 मार्च की रात ICC चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत की जीत के जश्न के दौरान 2 गुट आमने-सामने आ गए. घटना जामा मस्जिद के पास हुई, जहां जुलूस निकाल रहे लोगों का दूसरे पक्ष के साथ विवाद हो गया. देखते ही देखते झड़प पथराव में तब्दील हो गई और इलाके में अफरातफरी मच गई.

इंदौर: महू में कैसे बेकाबू हुए हालात

बताया जा रहा है कि जश्न मना रहा जुलूस जब मस्जिद के पास पहुंचा तो दोनों पक्षों में बहस शुरू हो गई, जिसने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया. उपद्रवियों ने जश्न मना रहे लोगों पर पथराव शुरू कर दिया, कई लोग घायल हो गए. हालात बेकाबू होते ही कुछ असामाजिक तत्वों ने वाहनों में तोड़फोड़ भी की. दो गाड़ियों और 2 दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया.

नागपुर: पुलिस को सड़कों पर उतरना पड़ा

महाराष्ट्र के नागपुर में भारत की जीत के बाद जश्न मनाने के लिए लोग सड़कों पर निकल आए. इस दौरान भीड़ इतनी ज्यादा अनियंत्रित हो गई कि लोगों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को सड़कों पर उतरना पड़ा.
जीत का जश्न मनाते लोगों पर लाठीचार्ज!

इस बीच तेलंगाना के हैदराबाद में जीत का जश्न मना रहे लोगों पर लाठीचार्ज किया गया. भारतीय जनता पार्टी (BJP) आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने इसका वीडियो ट्वीट किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा,’हैदराबाद पुलिस ने दिलसुखनगर में भीड़ पर लाठीचार्ज किया. जिन लोगों को खदेड़ा गया, वो भारतीय क्रिकेट टीम की जीत का जश्न मना रहे थे. ऐसा ही नजारा करीमनगर में भी देखा गया.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here