भोपाल: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता मोहन यादव ने बुधवार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के पद की शपथ ली। यादव के अलावा जगदीश देवड़ा एवं राजेंद्र शुक्ला ने भी राज्य के उपमुख्यमंत्री
पद की शपथ ग्रहण की।
प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने यादव, देवड़ा एवं शुक्ला को यहां मोती लाल नेहरू स्टेडियम में पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे आयोजित समारोह में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जे पी नड्डा एवं अन्य नेता मौजूद रहे।