spot_img
Homeबड़ी खबरBIG NEWS: छत्तीसगढ़ के रहने वाले नौसैनिक, अस्पताल से छुट्टी के बाद...

BIG NEWS: छत्तीसगढ़ के रहने वाले नौसैनिक, अस्पताल से छुट्टी के बाद लापता….

मुंबई: मुंबई पुलिस ने गुमशुदा 26 वर्षीय एक नौसैनिक को ढूंढने के लिए अभियान चलाया है जो बीते महीने अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद से लापता है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के रहने वाले और दक्षिण मुंबई में भारतीय नौसेना के तटीय प्रतिष्ठान में नाविक के रूप में तैनात दानेश्वर साहू के परिजनों ने 28 अगस्त को यहां कोलाबा पुलिस को उसके लापता होने की सूचना दी।

अधिकारी ने बताया कि साहू कुछ समय से बीमार था और आईएनएचएस अश्विनी अस्पताल में 19 जुलाई से इलाज करा रहा था। उसे 21 अगस्त को अस्पताल से छुट्टी दी गई थी। साहू को 23 अगस्त को ड्यूटी पर वापस आना था लेकिन वह पहुंचा ही नहीं जिसके अगले दिन नौसेना प्राधिकारियों ने उसके पिता से संपर्क कर उसके ड्यूटी पर ना लौटने की सूचना दी।

अधिकारी ने बताया कि साहू के परिजनों ने 28 अगस्त को कोलाबा पुलिस थाने में उसके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद से नाविक की तलाश की जा रही है।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img