Big News: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या

0
273

मुंबई। एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. उनके ऊपर यह फायरिंग की घटना शनिवार की रात बांद्रा ईस्ट में हुई है. जहां अज्ञात हमलावरों ने उन पर अचानक दो से तीन राउंड फायरिंग की, जिसमें बाबा सिद्दीकी को तीन गोलियां लगी. इसके बाद उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इस वारदात से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है.

इसे भी पढ़ें:- असत्य पर सत्य और बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है दशहरा : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

बाबा सिद्दीकी NCP अजित गुट के नेता थे. बताया जा रहा है कि उनको सीने और पेट में 2-3 गोलियां लगी हैं. वो अपने बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर गए हुए थे. उसी वक्त उन पर अचानक गोलीबारी हो गई. वहीं पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को हिरासत में लिया है और आगे की जांच जारी है.

इसे भी पढ़ें:- गुरु दर्शन मेला में शामिल हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

बाबा सिद्दीकी की राजनीति की शुरुआत एक छात्र नेता के रूप में हुई थी. उन्होंने पहली बार बीएमसी में कॉरपोरेटर के रूप में चुनाव जीता था. इसके बाद 1999, 2004 और 2009 में बांद्रा पश्चिम से विधानसभा चुनाव जीत चुके थे. बांद्रा पश्चिम से तीन बार के विधायक बाबा सिद्दीकी महाराष्ट्र के राज्य मंत्री भी रह चुके हैं. वे महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी के मुंबई डिवीजन के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. साल 2014 के विधानसभा चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here