spot_img
Homeबड़ी खबरBig News: PM मोदी ने पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने वाली भारतीय...

Big News: PM मोदी ने पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने वाली भारतीय टीम को शुभकामनाएं दीं…

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने वाली भारतीय टीम को शुक्रवार को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि प्रत्येक एथलीट भारत का गौरव है. बता दें कि शुक्रवार को पेरिस ओलिंपिक 2024 की ओपनिंग सेरेमनी हुई. इस दौरान पेरिस की 206 देशों के 6500 से ज्यादा खिलाड़ियों ने नाव के सहारे परेड ऑफ नेशंस में हिस्सा लिया.

पेरिस ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व 117 एथलीट कर रहे हैं, जिनमें 47 महिलाएं शामिल हैं. ये सभी एथलीट ओलंपिक के 16 खेलों में हिस्सा लेंगे.

प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय टीम को दी शुभकामनाएं

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर भारतीय टीम को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि पेरिस ओलंपिक शुरू होने के साथ ही भारतीय टीम को मेरी शुभकामनाएं. हर एथलीट भारत का गौरव है. आप सभी चमकें और खेल भावना की सच्ची भावना को समाहित करें, साथ ही अपने असाधारण प्रदर्शन से हमें प्रेरित करें.

अपने प्रदर्शन से भारत को गौरवान्वित करें : कांग्रेस

कांग्रेस ने भारतीय खिलाड़ियों को पेरिस ओलंपिक के लिए शुभकामनाएं दीं और उनसे ऐसा यादगार प्रदर्शन करने की अपील की जो आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करे.कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि कांग्रेस की ओर से मैं हमारे एथलीटों को पेरिस ओलंपिक के लिए शुभकामनाएं देता हूं. उन्होंने कहा कि आपकी लगन, दृढ़ता और जुनून ने आपको इस वैश्विक मंच पर पहुंचाया है.खरगे ने अपने संदेश में कहा कि अपने प्रदर्शन से भारत को गौरवान्वित करें और आपका उत्साह तिरंगे की तरह बुलंद रहे.

मनसुख मंडाविया ने खिलाड़ियों को दी बधाई

केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने भी एक्स पर भारतीय दल को बधाई दी. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि पेरिस ओलंपिक में भारतीय दल वैश्विक स्तर पर अपनी ताकत दिखाने के लिए पूरी तरह तैयार है. मनसुख मंडाविया ने कहा कि मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं.

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img