BIG NEWS: 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी पुष्पा-2…

0
2668

एक्टर अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर ‘पुष्पा-2’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. इस फिल्म ने ना सिर्फ पैसा कमाया बल्कि लोगों के दिलों पर भी राज किया. फिल्म को रिलीज हुए 15 दिन पूरे हो गए हैं और यह साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. ‘पुष्पा-2’ ने अब तक दुनियाभर में 1416 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. भारत में फिल्म का कलेक्शन 990 करोड़ रुपए हो गया है. यह साल 2024 में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. इस फिल्म का क्रेज भी लोगों के बीच खूब देखने को मिल रहा है.

प्रतिदिन औसतन 100 करोड़ की डकैती?

बता दें कि ‘पुष्पा-2’ का पहला पार्ट 2021 में रिलीज हुआ था. इस फिल्म का पहला पार्ट सुपरहिट रहा था. इस सेगमेंट का क्रेज उत्तर से लेकर दक्षिण तक भी देखने को मिला. फिल्म ने करीब 350 करोड़ रुपए की कमाई की. इसके बाद दर्शक इसके दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. इसी साल 2024 में ‘पुष्पा-2’ रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर छा गई है.

फिल्म ‘पुष्पा-2’ (Pushpa 2) ने पहले हफ्ते में ही 725 करोड़ रुपए की कमाई कर सभी को चौंका दिया. इसके बाद फिल्म ने 15 दिनों में अब तक वर्ल्डवाइड 1416 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म ने प्रतिदिन औसतन 100 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. पुष्पा 2 के कलेक्शन ने मेकर्स को मालामाल कर दिया है.

भाग 3 जल्द ही आएगा

बता दें कि इस फिल्म को 3 भागों में रिलीज करने की योजना बनाई गई थी. फिल्म का पहला भाग हिट रहा था और दूसरे भाग ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी. ‘पुष्पा: द बिगिन’ के बाद ‘पुष्पा: द रूल’ भी लोगों को खूब पसंद आई है. अब इस फिल्म का तीसरा और आखिरी पार्ट भी दर्शकों के लिए तैयार हो रहा है. इस फिल्म का नाम ‘पुष्पा- द रैम्पेज’ होगा. हालांकि अभी तक इस फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा नहीं की गई है. लेकिन जल्द ही और जानकारी सामने आ सकती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here