नोएडा: उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर के सेक्टर 22 अंतर्गत चौड़ा गांव में कथित तौर पर पत्नी की मौत से दुखी एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि हरदोई के कृष्ण कुमार चौड़ा गांव में किराए के मकान में रहते थे उन्होंने बीती रात अपने घर पर पंखे से फंदा लगा लिया।
उन्होंने बताया कि कुमार को अत्यंत गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां आज सुबह उनकी मौत हो गई। प्रवक्ता ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि कुमार की पत्नी तारा कुमारी ने 21 जुलाई को कथित तौर पर मानसिक तनाव के कारण घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
उन्होंने बताया कि इस घटना से उसका पति काफी दुखी था और उसने भी आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।