spot_img
Homeबड़ी खबरBig News: सीमा हैदर ने बेटी को दी जन्म...

Big News: सीमा हैदर ने बेटी को दी जन्म…

नई दिल्ली: सीमा अपने 4 बच्चों को लेकर अवैध रूप से पाकिस्तान से भारत आने वाली सीमा हैदर और यहां उनके पति सचिन मीणा एक बार फिर चर्चा में हैं. दरअसल सीमा और सचिन के घर मंगलवार सुबह चार बजे बेटी का जन्म हुआ है.

सीमा को अपनी बहन मानने वाले सुप्रीम कोर्ट के वकील एपी सिंह ने जानकारी दी कि सीमा सचिन मीणा ने एक प्राइवेट अस्पताल में नॉर्मल डिलीवरी के जरिए बेटी को जन्म दिया है. उनके घर धन लक्ष्मी का आगमन हुआ है.

उन्होंने कहा कि – हमारे और पूरे परिवार के लिए ये खुशी का अवसर है कि जच्चा बच्चा दोनों ही स्वस्थ हैं. आगे हम नामकरण की प्रक्रिया में लोगों से सोशल मीडिया को जरिए नाम के सजेशन लेंगे. बेटी के जन्म से पहले ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में ही सीमा की गोद भराई की रस्म पूरी हुई थी.

इस खास मौके पर सीमा के वकील और मुंह बोले भाई डॉ. एपी सिंह अपनी माता के साथ विशेष रूप से पहुंचे थे. कार्यक्रम में महिलाओं ने पारंपरिक गीत गाकर रस्म को यादगार बनाया. खास मौके पर पड़ोस की महिलाओं ने भी गोद भराई के पारंपरिक गीत गाकर कार्यक्रम में चार चांद लगाए थे.

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img