BIG NEWS: सरकारी स्कूल में शिक्षिका की चाकू से गोदकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

0
232

तंजावुर: तमिलनाडु में तंजावुर जिले के मल्लीपट्टिनम स्थित सरकारी स्कूल के परिसर में एक युवक द्वारा शिक्षिका की चाकू से गोदकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि स्तब्ध कर देने वाली इस घटना के बाद आरोपी युवक को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने बताया कि युवक ने स्कूल के स्टाफ कक्ष में शिक्षिका पर उनके सहर्किमयों के सामने कई बार चाकू से वार किया।

इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। तमिलनाडु के स्कूल शिक्षा मंत्री अंबिल महेश पोय्यामोझी ने भी मल्लीपट्टनम राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की शिक्षिका रमानी पर हुए हमले की कड़ी ंिनदा की है।
मंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘शिक्षकों के खिलाफ ंिहसा बर्दाश्त नहीं की जा सकती। हमलावर के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हम शिक्षिका रमानी के शोक संतप्त परिवार, छात्रों और साथी शिक्षकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।’’ पुलिस ने जानलेवा हमले के पीछे निजी कारण होने का दावा किया है। शिक्षिका को यहां सरकारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here