श्रीनगर/जम्मू: श्रीनगर के दाछीगाम वन क्षेत्र में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मंगलवार को एक आतंकवादी मारा गया। सेना ने यह जानकारी दी। श्रीनगर में अधिकारियों ने बताया कि विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षा बलों ने दाछीगाम के ऊपरी इलाकों में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया।
उन्होंने बताया कि यह अभियान उस समय मुठभेड़ में तब्दील हो गया जब आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। सेना ने बताया कि सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की जिसमें एक आतंकवादी मारा गया।
सेना की उत्तरी कमान ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘उत्तरी कमान के सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एम. वी. सुचिन्द्र कुमार चिनार वारियर्स और जम्मू कश्मीर पुलिस को उनके उत्कृष्ट तालमेल, त्वरित कार्रवाई और आॅपरेशन दाछीगाम में सटीकता से अभियान को अंजाम देने के लिए बधाई देते हैं। अभियान में एक आतंकवादी को मार गिराया गया।’’ दाछीगाम, शहर के बाहरी इलाके में स्थित एक राष्ट्रीय उद्यान है। यह लगभग 141 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है।