BIG NEWS: पाक में ट्रेन हाइजैक, सुरक्षा बलों का रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी…

0
1578

पाकिस्तान: बलूचिस्तान में हाइजैक की गई ट्रेन में अब भी कई लोग बंधक बने हुए हैं। ट्रेन को हाइजैक हुए 24 घंटे से अधिक समय हो चुका है और बंधकों को बचाने के लिए पाकिस्तान की सुरक्षा बलों का रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है।

बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने ऑपरेशन में अब तक की प्रगति के बारे में जानकारी दी है। ताजा जानकारी के मुताबिक अब तक 155 बंधकों को मुक्त कर लिया गया है। इस दौरान,27 विद्रोही भी मारे गए हैं।

अब तक 155 बंधकों को बचाया

नए अपडेट के अनुसार, 155 बंधकों को सुरक्षित रूप से छुड़ाया जा चुका है और पाकिस्तानी सैन्य बलों की कार्रवाई में 27 विद्रोही मारे गए हैं। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाइजैक की गई ट्रेन से अब तक 100 से अधिक बंधकों को रिहा किया गया है, जिनमें से 104 बंधकों को सुरक्षित निकाला गया है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कही ये बात

इस बीच, बलूचिस्तान ट्रेन हाइजैक की घटना पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा, “ऑपरेशन सफल होगा, हम आतंकवादियों का सफाया करेंगे।” न्यूज एजेंसी IANS के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, इस घटना में 16 आतंकियों के मारे जाने की खबर है, जबकि आधिकारिक आंकड़ों में यह संख्या अभी 13 बताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here