चाईबासा: झारखंड में गुटीय झगड़े में दो नक्सली कथित तौर पर मारे गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मृतक ‘पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट आॅफ इंडिया’ (पीएलएफआई) के सदस्य थे और यह घटना पश्चिमी ंिसहभूम तथा खूंटी जिले की सीमा पर स्थित बंदगांव थाना क्षेत्र में हुई।
पश्चिमी ंिसहभूम के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि यह विवाद इसलिए हुआ क्योंकि ये नक्सली पीएलएफआई से अलग होकर अलग संगठन बनाने की योजना बना रहे थे। उन्होंने बताया कि ऐसा संदेह है कि यह घटना रविवार रात को घटी और पुलिस ने सोमवार को शव बरामद किये।
उन्होंने कहा कि मारे गए नक्सली पहले जेल जा चुके थे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटनास्थल से एक पिस्तौल और दो कारतूस बरामद किए गए हैं।