spot_img
Homeराज्यछत्तीसगढ़Chhattisgarh: जहरीली शराब से हुई 9 लोगों की मौत, शराब कोचिया के...

Chhattisgarh: जहरीली शराब से हुई 9 लोगों की मौत, शराब कोचिया के घर चला बुलडोजर…

बिलासपुर: बिलासपुर में जहरीली शराब से हुई 9 लोगों की मौत के बाद अब जिला और पुलिस प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाया है। जिस घर में शराब बनाकर बेची जा रही थी, उस घर को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया है। प्रशासन का दावा है कि यहां 6 कोचिए हैं, जिनके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। पूरा मामला कोनी थाना क्षेत्र के घुटकू का है।

दरअसल, 20 दिन पहले कोनी थाना क्षेत्र के ग्राम लोफंदी में शराब पीने से एक सप्ताह के भीतर 9 लोगों की मौत हो गई थी। इसमें जहरीली शराब पीने से मौत की बात सामने आई। जिम्मेदार अधिकारियों ने मौतों के अलग-अलग कारण बताए, जिसमें फूड प्वाइजनिंग भी बताया गया। वहीं, कांग्रेस की जांच टीम भी गांव पहुंची और नेताओं ने कहा कि, बीजेपी और प्रशासन गुमराह कर रहा है।

घुटकू गांव अवैध शराब का हॉट-स्पॉट बन चुका है। यहां एक ऐसी शराब फैक्ट्री का पता प्रशासन को चला जिसे केदार लोनिया नामक कोचिया अवैध रूप से बनाए गए मकान पर चलाता था। पक्का मकान सरकारी जमीन पर बनाया गया था।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img