BIG NEWS: हाईटेंशन तार की चपेट में आने से दो युवकों की मौत…

0
186

मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर में शुक्रवार को गन्ने की खोई से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार दो युवकों की हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मौत हो गयी।

पुलिस ने यह जानकारी दी। सदर के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) राजू साव ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस पुरकाजी थाना क्षेत्र के हरिनगर गांव में मौके पर पहुंची और सड़क अवरुद्ध कर रहे नाराज ग्रामीणों को शांत कराया।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान अंकुल (22) और शेखर (20) के रूप में की गयी है। साव ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया गया है जबकि ट्रैक्टर चालक फरार हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here