इटावा: इटावा जिले में दो अलग घटनाओं में गेहूं की मड़ाई के दौरान ‘थ्रेसर’ मशीन में फंसकर एक महिला की मौत हो गयी, वहीं एक युवक का हाथ कट गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
बकेवर थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि थाना क्षेत्र के गांव सैदपुर खुर्द में शुक्रवार को खेतों पर गेहूं की ‘थ्रेसर’ से मड़ाई करते समय शीतला देवी (65) की साड़ी का पल्लू मशीन में फंस गया जिससे वह मशीन की चपेट में आ गयी और उसकी मौत हो गयी।
दूसरी घटना जसवंत नगर थाना क्षेत्र के फुलरई गांव में शुक्रवार को हुई, जब गांव निवासी अनिल कुमार ‘थ्रेसर’ मशीन से गेहूं की मड़ाई कर रहा था, उसी समय मशीन में फंसकर उसका हाथ कट गया।