पटना (BIHAR) : होमगार्ड जवानों को मॉडर्न और चुस्त बनाने की कवायद तेज हो गयी है. होमगार्ड मुख्यालय से मिले निर्देश पर जिले के 200 जवानों को आधुनिक हथियार की ट्रेनिंग के लिए मुजफ्फरपुर भेजा गया है. जहां जवानों को एसएलआर, इंसास व एके 47 जैसे अत्याधुनिक हथियार चलाने से लेकर नियंत्रित करने तक की जानकारी दी जा रही है.
ट्रेनिंग के दौरान जवानों को इन अत्याधुनिक हथियार को एसेम्बल करना, मैगजीन लोड करना, साफ- सफाई करने और नियंत्रित करने के संबंध में जानकारी दी जा रही है. साथ ही जवानों से करा कर मार्डन बनाया जा रहा है. जिला समादेष्टा सह अग्नि शमन अधिकारी अखिलेश कुमार ठाकुर ने बताया कि संवेदनशील जगहों जैसे बैंक सुरक्षा, करेंसी चेस्ट सुरक्षा, डाकघरों की सुरक्षा के अलावा विधि-व्यवस्था की जिम्मेदारी होमगार्ड जवानों के कंधे पर रहती है. इन स्थानों पर तैनात किये गये जवानों को विशेष ट्रेनिंग के लिए भेजा गया है.
यह भी पढ़ें :-Maharashtra : नासिक में पुल बहा, महाराष्ट्र के 14 जिलों में यलो अलर्ट
नये अत्याधुनिक हथियार को लेकर होमगार्ड जवानों को मुजफ्फरपुर स्थित ट्रेनिंग सेंटर में 120 दिनों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जिले में प्रशिक्षण प्राप्त कर आने वाले जवानों को बैंक, डाकघर और करेंसी चेस्ट की सुरक्षा में प्राथमिकता दी जायेगी. जिला समादेष्टा कार्यालय से मिले आंकड़ों के अनुसार जिलें में 829 होमगार्ड जवानों की तैनाती है. जिसमें 447 जवान विधि व्यवस्था, 43 विधि व्यवस्था पटना भेजा गया है.
47 जवान मंडल कारा सहरसा, 26 जवान बैंक, 10 जवानों की ड्यूटी डाकघर, 62 जवान उत्पाद विभाग, 10 जवान विद्युत विभाग, 25 जवान मैगजीन एवं संगठन की ड्यूटी पर तैनात है. जिले में कुल होमगार्ड जवानों की संख्या 1113 है. जिसमें 200 जवानों की ट्रेनिंग मुजफ्फरपुर व 113 जवानों की ट्रेंनिग सहरसा के बरियाही स्थित कैंप में चल रही है.