Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के कुलगाम के रामपोरा इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है. पुलिस और सुरक्षा बल अभियान में जुटे हैं.
दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में शनिवार की रात आतंकियों से शुरू हुई मुठभेड़ में दो से तीन आतंकियों को सुरक्षा बलों ने घेर लिया है। फिलहाल ऑपरेशन जारी है। पूरे इलाके को सुरक्षा बलों ने घेर रखा है ताकि अंधेरे का फायदा उठाकर दहशतगर्द भाग न निकलें।
यह भी पढ़ें :-Maharashtra : नासिक में पुल बहा, महाराष्ट्र के 14 जिलों में यलो अलर्ट
पुलिस ने बताया कि जिले के क्योमोह इलाके के रामपोरा गांव में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। पुलिस, सेना व सीआरपीएफ की टीम ने गांव को चारो ओर से घेरकर घर-घर तलाशी शुरू की। इस दौरान घेरा सख्त होता देख दहशतगर्दों ने फायरिंग शुरू कर दी, लेकिन सुरक्षा बलों ने संयम बरता। उन्होंने आतंकियों से आत्म समर्पण की अपील की, लेकिन वे नहीं माने और लगातार फायरिंग करते रहे। जवाबी कार्रवाई से मुठभेड़ शुरू हो गई।
इसमें दो से तीन आतंकियों के घिरे होने का अंदेशा जताया गया है। पुलिस ने बताया कि अतिरिक्त सुरक्षा बलों को मंगाकर पूरे इलाके को चारों ओर से घेर रखा गया है ताकि दहशतगर्दों को भागने में सफलता न मिले। अंधेरा होने की वजह से अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है ताकि किसी प्रकार की जान-माल का नुकसान न हो।