बीजापुर : जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत मिड़ते हर-घर जल घोषित

0
176
बीजापुर : जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत मिड़ते हर-घर जल घोषित

बीजापुर 08 नवम्बर 2024 : जिला मुख्यालय से लगभग 20 कि.मी. दूरी पर ग्राम मिड़ते स्थित है, ग्राम मिड़ते में 83 परिवार निवासरत है। ग्राम में 18 हैण्डपंप स्थापित है और इन्हीं हैण्डपंपों के माध्यम से इन ग्रामीणों को पेयजल की सुविधा प्राप्त होती रही है।

जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत ग्राम में 03 सोलरों के माध्यम से ग्राम में निवासरत 353 लोगों को घर पर ही शुद्ध पेयजल प्रदाय किया जा रहा है। ग्राम मिड़ते को ग्रामसभा के माध्यम से सरपंच रंजना वासम एवं सचिव जनकैया पोंदी और ग्रामवासी तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी एवं जिला समन्वयक टोपेश्वर साहू के उपस्थिति में हर-घर जल प्रमाणीकरण किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here