बिलासपुर : 26 नवम्बर को मनाया जाएगा संविधान दिवस

0
241
बिलासपुर : 26 नवम्बर को मनाया जाएगा संविधान दिवस

बिलासपुर, 25 नवम्बर 2022 : भारत सरकार द्वारा डॉ. बी.आर. अम्बेडकर की 125 वीं जयंती के अवसर पर प्रतिवर्ष 26 नवम्बर को संविधान दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है।

जिसके लिए भारत सरकार संसदीय कार्य मंत्रालय द्वारा भारत के संविधान की प्रस्तावना के ऑनलाईन पठन के लिए तमंकचतमंउइसम.दपब.पद एवं भारत के लोकतंत्र की जननी विषय पर ऑनलाईन क्वीज हेतु बवदेजपजनजपवदुनप्र.दपब.पद वेब पोर्टल का निर्माण किया गया है।

Shraddha Murder Case : पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग, आफताब के माता पिता से भी हुई पूछताछ

कलेक्टर द्वारा सभी विभाग प्रमुखों को निर्देश दिए गए है कि 26 नवम्बर को संविधान दिवस के अवसर पर सवेरे 11 बजे संविधान की प्रस्तावना के ऑनलाईन पठन हेतु निर्मित वेब पोर्टल को ओपन कर भारत की संविधान प्रस्तावना को पढ़ा जाए एवं ऑनलाईन क्वीज हेतु उक्त वेब पोर्टल का उपयोग करें।
जहां इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध ना हो वहां ऑफलाइन मोड में संविधान की प्रस्तावना का पठन किया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here