Bollywood: रैपर बादशाह पर FIR दर्ज, मांगी माफी, सुधारी गलती, जानिए पूरा मामला…

0
281

बॉलीवुड के कई गानों में अपनी परफॉर्मेंस से लोगों को इंप्रेस कर चुके रैपर बादशाह (Rapper Badshah) अब एक विवाद में फंस गए हैं. ये विवाद उनके लेटेस्ट गाने ‘सनक’ (Song Sanak) को लेकर हो रहा है. इसे लेकर सोशल मीडिया पर कई लोगों ने खरी- खोटी सुनाई है. सिर्फ यही नहीं गाने में ‘भोलेनाथ’ (Bholenath) शब्द का इस्तेमाल करने पर उनके खिलाफ FIR भी दर्ज करवाई गई है. वहीं, मामला बढ़ता देख इस मामले में बादशाह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है और अपनी गलती मानी है. रैपर ने बताया है कि उन्होंने गाने को लेकर अपनी गलती सुधार भी ली है.

दरअसल, बादशाह के खिलाफ इंदौर के ‘परशुराम सेना’ नाम के संगठन ने शिकायत दर्ज करवाई थी. आरोप था कि इस गाली- गलौच से भरे गाने में भोलेनाथ शब्द का इस्तेमाल करके इसे अपमानित किया गया है. वहीं, अब इस मामले पर बादशाह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने इस पोस्ट में लिखा- ‘मुझे पता चला है कि मेरे लेटेस्ट रिलीज गाने ‘सनक’ की वजह से कई लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं. मैंने कभी भी जानबूझकर किसी को ठेस पहुंचाने की कोशिश नहीं की. मैं बस इमानदारी के साथ अपनी आर्टिस्टिक क्रिएशन्स और म्यूजिकल कंपोजिशन्स आप तक पहुंचाता हूं’.

बादशाह ने आगे लिखा है कि ‘जानकारी मिलने के बाद मैंने इस मामले में कदम उठाते हुए गाने के कुछ हिस्सों को बदल दिया है और पुराने वर्जन को इससे रिप्लेस भी कर दिया गया है’. उन्होंने कहा कि ‘इस टेक्निकल प्रक्रिया में थोड़ा वक्त लगेगा जिसके बाद नया वर्जन सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर दिखने लगेगा’. बादशाह ने इस पोस्ट में आगे लिखा कि ‘मैं उन सभी लोगों के दिल से माफी मांगता हूं जिन्हें मैंने अनजाने में ठेस पहुंचाई है’. बता दें कि बादशाह को महाकालेश्वर मंदिर के एक पुजारी ने भी इस गाने को लेकर लताड़ा था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here