BollyWood: अब तेलुगु फिल्म में राम चरण के साथ नजर आएंगी जाह्नवी कपूर…

0
274

नयी दिल्ली: अभिनेत्री जाह्नवी कपूर फिल्म ‘आरआरआर’ के स्टार अभिनेता राम चरण के साथ अपनी अगली तेलुगु फिल्म में नजर आएंगी। फिल्म निर्माताओं ने बुधवार को यह जानकारी दी। रामचरण और कपूर की इस तेलुगु फिल्म का नाम ‘आरसी 16’ है और इसका निर्देशन करेंगे बुच्ची बाबू सना।

प्रोडक्शन हाउस ‘मैत्री मूवी मेकर्स’ ने जाह्नवी कपूर के 27वें जन्मदिन के मौके पर इस फिल्म के बारे में जानकारी साझा की है। बैनर ने पोस्ट में कहा, ‘‘आरसी16 का स्वागत। जाह्नवी कपूर को जन्मदिन की शुभकामनाएं…।’’ जाह्नवी कपूर फिल्म ‘देवरा’ से तेलुगु फिल्मों में शुरुआत करने जा रही हैं।

इस फिल्म में वह जूनियर एनटीआर के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगी, एनटीआर ने एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ में भी अभिनय किया था। देवरा फिल्म का निर्देशन के. शिवा कर रहे हैं और यह अक्टूबर में रिलीज होगी। जाह्नवी कपूर फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’, ‘उलझ’ और ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में भी काम कर रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here