Border Gavaskar Trophy: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के आगे घुटने टेके, हुई शर्मनाक हार

0
352

इंदौर: आखिरी पारी में ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन की धैर्यपूर्ण पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने भारत से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट 9 विकेट से जीत लिया है। इस जीत के साथ ही कंगारू टीम ने चार मैचों की सीरीज में 2-1 की वापसी की। सीरीज का आखिरी मुकाबला 9 से 13 मार्च तक अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जाएगा।

मुकाबले के तीसरे दिन शुक्रवार को मेहमान टीम को जीत के लिए 76 रनों का छोटा-सा टारगेट मिला था, हालांकि रविचंद्रन अश्विन ने दिन की दूसरी ही बॉल पर उस्मान ख्वाजा को शून्य पर आउटकर भारतीय फैंस की उम्मीदें जगा दी। भारतीय स्पिनर्स शुरू के 11 ओवर प्रभावी भी रहे, लेकिन 12वें ओवर में बॉल बदलते ही परिस्थितियां बदल गईं। ट्रेविस हेड 49 और मार्नस लाबुशेन 28 नाबाद रहे।

इससे पहले, भारत ने दूसरी पारी में 163 रन बनाते हुए 75 रनों की बढ़त हासिल की थी। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई ने अपनी पहली पारी में 197 रन बनाते हुए पहली पारी में 88 रनों की बढ़त बनाई। भारत पहली पारी में 109 रन पर सिमट गया था। जीत के लिए आवश्यक 78 रन आस्टे्रलिया ने 18.5 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here