Raipur: होली से पहले इन कर्मचारियों की मांग पर लग सकती है मुहर…

0
469

रायपुर: अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से प्रदर्शन कर रहे सरकारी, नियमित, अनियमित, संविदा, स्वास्थ्य और आंगनबाड़ी कर्मचारियों को भूपेश सरकार होली की बड़ी सौगात देने की तैयारी में है। बताया जा रहा है कि भूपेश सरकार होली से पहले कर्मचारियों की मांग पर मुहर लगाने वाली है। इस बात की जानकारी खुद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने दी है।

पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए जानकारी दी कि प्रदेश के सरकारी कर्माचारियों के लिए भूपेश सरकार 6 मार्च को खुशियों का पिटारा खोलेगी। उन्होंने बताया कि सरकार होली पर कर्मचारियों को बड़ी सौगात देने की तैयारी कर रही है और इसका जल्द ही ऐलान किया जा सकता है। बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। सत्र के दौरान लगातार विपक्ष सरकारी और अनियमित कर्मचारियों से जुड़े मुद्दों को उठा रही है। वहीं, कल विपक्ष ने अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण को लेकर जमकर हंगामा किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here