spot_img
Homeबड़ी खबरBreaking News: एलओसी के पास बारूदी सुरंग में विस्फोट, एक जवान शहीद...

Breaking News: एलओसी के पास बारूदी सुरंग में विस्फोट, एक जवान शहीद…

नौशेरा: जम्मू-कश्मीर के नौशेरा में एलओसी के पास बारूदी सुरंग विस्फोट में सेना का एक जवान शहीद हो गया और एक अन्य घायल हो गया। घायल को अस्पताल ले जाया गया है। इस बीच सेना ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च अभियान शुरू कर दिया है।

सुरंग में विस्फोट उस समय हुआ जब सेना का गश्ती दल एलओसी पर नियमित निगरानी कर रहा था। बता दें कि गणतंत्र दिवस और अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले जम्मू और कश्मीर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। क्षेत्र में चाक चौबंद सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भारत-पाकिस्तान सीमा सहित पूरे जम्मू क्षेत्र में सुरक्षाबलों और पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह और गणतंत्र दिवस समारोह से पहले सुरक्षा उपाय बढ़ा दिए गए हैं। सुरक्षा तंत्र को अलर्ट पर रखा गया है।”

जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में विस्फोटक सामग्री (आईईडी) बरामद किया गया और उसे नष्ट कर दिया गया। सेना ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि कुपवाड़ा जिले में श्रीनगर-चौकीबल राजमार्ग पर चौकीबल के समीप यह आईईडी बरामद किया गया।

सेना के चिनार कोर ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘ चिनार कोर के योद्धाओं ने श्रीनगर-चौकीबल राजमार्ग पर चौकीबल के समीप एक आईईडी बरामद कर एवं उसे वहीं नष्ट कर एक बड़ी आतंकी घटना टाल दी।’’ उसने कहा, ‘‘ भारतीय सेना कश्मीर को आतंक मुक्त रखने की अपनी कटिबद्धता पर अडिग है।’’

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img