अबुजा: नाइजीरिया के दक्षिण-पश्चिमी राज्य ओयो के घनी आबादी वाले शहर इबादान में हुए विस्फोटों में तीन लोगों की मौत हो गई और 77 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। विस्फोट के बाद मलबे के नीचे लोगों के फंसे होने की आशंका है और उन्हें निकालने के लिए बचावकर्मी अभियान चला रहे हैं।
अधिकारियों ने बताया कि इबादान में मंगलवार देर शाम करीब पौने आठ बजे एक जोरदार धमाका हुआ जिससे इलाके में दहशत फैल गई। ओयो प्रांत के गवर्नर सेई मांिकडे ने इबादान के बोडिजा क्षेत्र में घटनास्थल का दौरा करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, अवैध खनन कार्यों में उपयोग के लिए रखे गए विस्फोटकों से यह धमाका हुआ।