Business: जायडस लाइफसाइंसेज ने डेवूंग फार्मास्युटिकल के साथ किया लाइसेंसिंग समझौता…

0
224

नयी दिल्ली: जायडस लाइफसाइंसेज लिमिटेड ने प्रोस्टेटिक कैंसर, एंडोमेट्रियोसिस और गर्भाशय लेयोमायोमाटा (फाइब्रॉएड) के इलाज के लिए ल्यूप्रोलाइड एसीटेट के एक जेनेरिक संस्करण के सह-विकास तथा व्यावसायीकरण के वास्ते दक्षिण कोरिया की कंपनी डेवूंग फार्मास्युटिकल को लिमिटेड के साथ एक लाइसेंंिसग समझौते किया है।

जायडस ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि जायडस वर्ल्डवाइड डीएमसीसी और डेवूंग फार्मास्युटिकल कंपनी लिमिटेड ने अमेरिकी बाजार के लिए ल्यूप्रोलाइड एसीटेट के सह-विकास और व्यावसायीकरण के वास्ते एक विशेष लाइसेंसिंग समझौता किया है।

जायडस लाइफसाइंसेज के प्रबंध निदेशक शार्विल पटेल ने कहा, ‘‘ यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। हम ल्यूप्रोन डिपो के जेनेरिक संस्करण के लिए डेवूंग के साथ काम करके खुश हैं, जिससे रोगियों को महत्वपूर्ण चिकित्सा तक पहुंच प्रदान की जा सकेगी। यह जायडस के जटिल इंजेक्टेबल खंड को मजबूत करने की दिशा में एक और कदम है।’’

डेवूंग फार्मास्युटिकल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सेनघो जियोन ने कहा, ‘‘ जटिलता को देखते हुए ल्यूप्रॉन डिपो जैसे जटिल जेनेरिक दवा उत्पाद आज तक मौजूद नहीं हैं। हमारा लक्ष्य इस जटिल लंबे समय तक काम करने वाले इंजेक्टेबल ल्यूप्रॉन डिपो उत्पाद के जेनेरिक संस्करण का निर्माण करने वाली पहली कंपनी बनना है।’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here