नागपुर. महाराष्ट्र के नागपुर में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. 58 साल के एक कारोबारी ने कार के अंदर अपने और परिवार के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली. इस घटना में कारोबारी की जलकर मौत हो गई जबकि पत्नी और बेटे किसी तरह खुद को बचाने में कामयाब रहे. मृतक की पहचान रामराज भट्ट के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक, कोरोना महामारी की वजह से उनका बिजनेस मंदा चल रहा था, जिससे वह परेशान थे. इसी के चलते उन्होंने ये खौफनाक कदम उठाया.
जयताला के रहने वाले रामराज भट्ट का नट-बोल्ट बनाने का कारोबार था. अलग-अलग कंपनियों में इनकी सप्लाई की जाती थी लेकिन कोरोना के चलते उनके बिजनेस को जबरदस्त नुकसान हुआ. रामराज भट्ट का बेटा नंदन इंजीनियर था, लेकिन इन दिनों बेरोजगार था. इससे भी भट्ट काफी परेशान थे. पीटीआई के मुताबिक, एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि रामराज के घर से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा है कि वित्तीय संकट की वजह से अपनी जिंदगी खत्म कर रहे हैं.