पालघर : महाराष्ट्र के पालघर में गरबा खेलने के दौरान 35 साल के मनीष नरपजी सोनिग्रा शनिवार रात इलाके के ग्लोबल सिटी परिसर में गरबा खेल रहे थे। तभी वे बेहोश होकर गिर पड़े। उनके पिता नरपजी सोनिग्रा (66 वर्ष) बेटे को तुरंत अस्पताल लेकर गए।
सदमे में गई पिता की जान
डॉक्टरों ने बेटे को मृत घोषित कर दिया। वही बेटे की मौत की खबर लगते ही अस्पताल में ही पिता को भी हार्ट अटैक आ गया और उनकी भी मौत हो गई। मनीष की तीन महीने पहले 24 जून 2022 को शादी हुई थी।