दंतेवाड़ा, 13 जनवरी 2026 : भारत की जनगणना-2027 के कार्य संचालन हेतु जिला कार्यालय दंतेवाड़ा, सभी तहसीलों एवं नगरीय निकायों में तकनीकी सहायक के 13 पदों तथा एम.टी.एस. (चतुर्थ श्रेणी) के 01 पद के लिए एजेंसी के माध्यम से नियुक्ति की जानी है। यह नियुक्ति जनवरी 2026 से जून 2027 तक कुल 18 माह की अवधि के लिए की जाएगी।
इच्छुक एवं पंजीकृत Placement Agency/Labour Supplier/Contractor/Registered NGO से 30 जनवरी 2026 को अपराह्न 03 बजे तक बंद लिफाफे में दरें आमंत्रित की गई हैं। प्राप्त निविदाओं को उसी दिन शाम 4 बजे खोला जाएगा। निविदा की शर्तों, प्रारूप एवं अन्य विस्तृत जानकारी के लिए जिले की वेबसाईट https://dantewada.nic.in/ तथा जिला कार्यालय के सूचना पटल में अवलोकन किया जा सकता है।








