CG Braking : घूस लेते ASI सहित 2 गिरफ्तार, फरियादी से 30 हजार रुपये की मांग

0
217
CG Breaking: 2 including ASI arrested while taking bribe, demanded 30 thousand rupees from complainant

CG Braking : ACB ने एक बार फिर घूसखोरी पर एक्शन लिया है। ACB ने ASI सहित दो घूसखोर रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। दरअसल पूरा मामला सूरजपुर जिले रामानुजनगर का है। जानकारी के मुताबिक शिवमंगल सिंह, निवासी ग्राम सूरता, थाना रामानुजनगर जिला सूरजपुर ने एन्टी करप्शन ब्यूरो अंबिकापुर के कार्यालय में शिकायत की थी। आरोप था कि ग्राम सूरता में प्रार्थी के भाई को टंगिया से सिर पर मारने एवं गंभीर चोट आने की घटना पर थाना रामानुजनगर में अपराध कमांक 93/2024 धारा 294, 506, 323, 34 भादवि के तहत दर्ज कियागया था।

इसे भी पढ़ें :-छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम कर्मचारी संघ ने स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से मुलाकात की…18 मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा

अपराध की विवेचना सहायक उप निरीक्षक माधव सिंह द्वारा किया जा रहा है। उपरोक्त अपराध में धारा 307 जोड़ने, आरोपियों को गिरफ्तार करने एवं चालान करने के लिये जाँचकर्ता अधिकारी सहायक उप निरीक्षक माधव सिंह द्वारा 30 हजार रूपये की रिश्वत की मांग प्रार्थी से की जा रही थी। प्रार्थी रिश्वत नहीं देना  चाहता था, बल्कि रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था।

इसे भी पढ़ें :-Deputy CM Arun Sao: इंदिरा गांधी ने आपातकाल लागू कर देश को जेल में किया तब्दील, लोगों के मौलिक अधिकार छीन लिए…

शिकायत सत्यापन पर सही पाये जाने से ट्रेप आयोजित कर आज दिनांक 26.06.2024 को आरोपी सहायक उप निरीक्षक माधव सिंह, थाना रामानुजनगर, जिला सूरजपुर एवं उसके सहयोगी मोहमुद्दीन जिसके माध्यम से 10,000 रूपये रिश्वत की राशि ली गई, दोनों को रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 7 पीसीएक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here