रायपुर: नगरीय निकाय चुनाव के दौरान कुछ तस्वीरें ऐसी भी आ रही है, जो नेताओं की कार्यशैली और सोच को जाहिर करती है। ऐसा ही नजारा बिलासपुर में देखने को मिला, जहां उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने सपरिवार आम लोगों के बीच कतार में खड़े होकर मतदान किया। उप मुख्यमंत्री अरुण साव सुबह-सुबह अपने परिवार के साथ सेंट फ्रांसिस हायर सेकेंडरी स्कूल मतदान केंद्र पहुंचे।
बाकायदा आम लोगों के साथ कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार किया, और बिना किसी ताम-झाम के अपने मताधिकार का प्रयोग किया। डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा, सभी सम्माननीय मतदाताओं को सादर नमस्कार, गरीय निकाय के लिए आज चुनाव हो रहा है, ये चुनाव छत्तीसगढ़ के शहरों को स्वच्छ, सुंदर और सुविधापूर्ण बनाने के लिए है।
आप सभी सम्माननीय मतदाताओं से आग्रह है कि विकसित छत्तीसगढ़ बनाने मतदान अवश्य करे। पहले मतदान-फिर जलपान। बता दें कि छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। रायपुर नगर निगम में सुबह 01 बजे तक 15 प्रतिशत वोटिंग का अनुमान है। इससे पहले रायपुर में भाजपा की मेयर प्रत्याशी मीनल चौबे ने चंगोराभाटा स्थित मतदान केंद्र में वोट डाला। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी दीप्ति दुबे ने भी वोटिंग की। रायगढ़ में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सुबह 8 बजे सत्तीगुड़ी चौक स्थित मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला।